देहरादून, खरीदारी में विशेष रूचि रखने वाले सूबे के स्वास्थ्य महकमे में आज फिर हुआ टेंडरों को लेकर घमासान शुरू।। सूत्रों की माने तो विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी वेंडरों ने जमकर परिक्रमा की है ।। दरअसल आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित प्रीबिड मीटिंग से पहले ही तमाम वेंडर उन विशेषज्ञों की परिक्रमा में दिखाई दिए जो आज प्रीबिड मीटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में हर बार टेंडर अपलोड करने के बाद प्रीबिड मीटिंग की व्यवस्था होती है जिससे टेंडर की नियम व शर्तो में संशोधन किया जा सके।। बैठक में कई ऊंची पहुंच रखने वाले वेंडर डॉक्टर पर दबाव बनाने का काम करते हैं तो कई वेंडर डॉक्टरो के चहेते तक बन गए हैं ऐसे में पारदर्शिता और ईमानदारी के दावे करने वाले विभाग के अधिकारियो को इस और ध्यान देने की जरूरत है जिससे स्वास्थ्य विभाग में खरीदारी के नाम पर खेल ना हो।।