ऋषिकेश: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 3 अगस्त को आबकारी विभाग ऋषिकेश को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुबह से शुरू हुए इस अभियान में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 112.5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्रवाई सुबह गुमानीवाला क्षेत्र के मनसा देवी इलाके में की गई, जहां आबकारी टीम ने एक घर में दबिश दी। जांच के दौरान घर के आंगन में बनाए गए एक गड्ढे से 50 पाउच बरामद किए गए, जिनमें लगभग 37.5 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। इस मामले में एक महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके बाद लगभग 11 बजे, टीम को मुखबिर से रुसा फार्म क्षेत्र में अवैध शराब के भंडारण की सूचना मिली। मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को 50 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। प्रत्येक पाउच में करीब 1.5 लीटर शराब थी, जिससे कुल बरामद मात्रा 75 लीटर रही। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मंगत सिंह पुत्र वीर सिंह, निवासी भोगपुर थाना जसपुर, जिला ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भी धारा 60 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इस संयुक्त अभियान में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, अंकित कुमार और आशीष चौहान शामिल रहे। विभाग का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
