देहरादून और अल्मोड़ा जिले में आयोजित किया जाएगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, जानिए क्या रहेगा इसमें ख़ास

ख़बर शेयर करें

देहरादून । भारत सरकार की ओर से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में 12 मार्च से पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उत्तराखंड में देहरादून और अल्मोड़ा जिले में आयोजित किए जा रहे हैं।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि रही है। जन-जन तक आजादी के कार्यक्रम पहुंचाने के लिए भारत सरकार की ओर से यह एक अच्छी पहल की गई है। पर्यटन सचिव ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है, साथ ही युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में जागरूक करना है। इससे युवाओं को जोड़ना है और इस आयोजन को आंदोलन का रूप देना है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी (डीटीडीओ) देहरादून जसपाल सिंह चैहान ने बताया कि 12 मार्च को देहरादून के पवेलियन मैदान में फ्रीडम रन और साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जबकि 13 से 16 मार्च तक फोटो प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिताएं समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का हिस्सा बनें।