आबकारी विभाग में कहीं तत्काल कार्रवाई, तो कहीं जांच फाइलों में समाई

ख़बर शेयर करें

आबकारी महकमे में दोहरे मापदंडों पर काम चल रहा है शराब कारोबारियों के द्वारा आबकारी निरक्षक व सीपियों के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद उधम सिंह नगर के निरीक्षक पन्नालाल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया जबकि रुड़की मामले में आज तक जांच रिपोर्ट का ही इंतजार हो रहा है ऐसे में विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है लगभग 2 साल पूर्व झबरेड़ा शराब की दुकान पर बड़ी अनियमितता पकड़ी गई थी जिसकी जांच सरकारी कागजो में अभी भी पूरी नही हुई है जबकि ऊधमसिंह नगर में मिली शिकायत के बाद जीरो टॉलरेंस का परिचय देते हुए तत्काल कार्रवाई भी कर दी गई है ऐसे में विभाग का नाम डूबोने वाले ऐसे अधिकारियों पर मुख्यालय का चाबुक चलना भी बेहद जरूरी था। लेकिन रुड़की प्रकरण में महकमे के दोहरे मापदंडों से विभाग की फजीहत भी हो रही है। हालही में लॉकडाउन के दौरान भी हरिद्वार जनपद में दुकानों से नियम विरुद्ध शराब बेचे जाने के आरोप भी लगे लेकिन उसके बावजूद भी मामले पर हीलाहवाली होती रही। हालांकि रुड़की मामले में विभाग के आलाधिकारी जनपद की रिपोर्ट का आज भी इंतजार कर रहे हैं।