आईजी गढ़वाल ने जनपद पुलिस को दी उत्पीड़न न करने की नसीहत

ख़बर शेयर करें

ग्रीन पटाखों की बिक्री के फैसले में जो सच्चाई सामने आई है वो चौकाने वाली है।राज्य में आतिशबाजी के बड़े होल सेल कारोबारियों के पास ऐसी कोई न तो आतिशबाजी है न ही ऐसे अतिशबाजी के बिक्री स्थल की कोई जानकारी है। त्यौहार से दो दिन पहले आये इन आदेशों से पहले ही भारी किरकिरी हो रही थी।वही आईजी गढ़वाल ने साफ सभी कप्तानों को हिदायत देते हुए कहा है कि इन आदेशों की आड़ में कही से उत्पीडन या दूसरी कोई शिकायत नही मिलनी चाहिये। आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने कहा की किसी भी तरह से ग्रीन पटाखों को लेकर व्यापारी और आम जनता का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।