कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ऐसे ही नहीं हर दिल अजीज कहा जाता है लोगों के दुख में शरीक होने से कभी पीछे नहीं हटते।। उन्हें न दिन से मतलब है और ना रात से यदि कभी विपदा आती है तो सबसे पहले अपने क्षेत्र के लोगों का हाल जानने मौके पर पहुंच जाते हैं देहरादून के संतला देवी मंदिर के निकट खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया।। इसके साथ ही उन्होंने भारी बारिश से विजय कॉलोनी, पथरियापीर में हुए नुक़सान का भी लिया जायज़ा ।।

Great. After all once a soldier always a soldier. We are proud of you