शराब की तस्करी और उसकी काली कमाई हर तरफ चर्चाओं का विषय बनी हुई है बड़े माफियाओं को बचाने के लिए इक्का-दुक्का छोटे तस्करों की बलि चढ़ा कर विभाग वाह वाही लूट रहा है लेकिन विभाग के यह कारनामे भी हर तरफ चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं आलम यह है कि एक के बाद एक, दो चार शराब की पेटी के साथ तस्कर पकड़ कर बड़े शराब माफियाओं को बचाने की जुगलबंदी अधिकारियों और माफियाओं के बीच अपनाई जा रही है। शहरों में माफियाओं के द्वारा प्रतिदिन हजारो पव्वे शराब के बेचे जा रहे है लेकिन कार्रवाई दो चार पेटी के परिवहन करने वालो पर करके खानापूर्ति हो रही है।मामूली तस्कर पकड़ कर दस दस मुलाजिमों की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड होती है और मेसेज दिया जाता है कि शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।