हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप

ख़बर शेयर करें

लैंसडाउन वन प्रभाग के लाल ढ़ांग में एक हाथी के मरने से वन विभाग में मचा हड़कंप मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लैंसडौन वन प्रभाग के लालढांग रेंज के अन्तर्गत चिलरखाल से दो सौ मीटर आगे खेत से लगी बाढ़ के बगल में एक हाथी मरने कि सूचना ग्रामीण ने वन विभाग को दी जिससे वन विभाग में हड़कम मच गया सूचना पर तत्काल डी. एफ. ओ. लैंसडौन दीपक कुमार सिंह एस. डी. ओ. गिरीश चंद वेलवाल रेंजर लालढांग विंदर पाल एस. ओ. जी. प्रभारी डिप्टी रेंजर अनुराग जुयाल घटना स्थल पर पहुंचे । सूचना पर दो चिकित्सकों का दल भी मौके पर पंहुचा सूत्रों के मुताबिक मृतक हाथी एक आठ से दस साल की एक मादिन हाथी थी प्रथम दृष्टि से हथिनी की मौत करंट लगने से हुई होगी घटना स्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों के मुताबिक मृतक हथिनी का दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है उसके बाद मृतक हथिनी को दफनाया जाएगा।