दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ख़बर शेयर करें

देहरादून पुलिस ने पटेल नगर थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी से हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है आरोपीयो के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण साथ ही घटना में लूटी गई नगदी भी बरामद की है । सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर अपराधियो को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है देहरादून एस एस पी अरुण मोहन ने बताया कि प्रोफेशनल तरीके से और चोरी की बाइक का इस्तेमाल करके आरोपी लूट की घटना को अंजाम देते थे वही पुलिस से बचने के लिए सभी आरोपी पकड़े जाने के डर से अपने फोन का इस्तेमाल नही करते थे , लूट में शामिल आरोपी राहुल पंडित पर पहले भी अन्य राज्यो में मुकदमे दर्ज है देहरादून पुलिस ने मामले में लुटेरों को पकड़ने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद ली थी साथ ही कुछ टीमो को पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,दिल्ली और हरियाणा के लिए रवाना किया था , 22 सितम्बर को रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर की तरफ जा रहे ज्वेलर्स के पैर पर गोली मारकर लुटेरे हजारो की नगदी के साथ करीब लाखो का सोना लूट कर ले गए थे जिसके बाद लगातार पुलिस लूट करने वाले लुटेरों की तलाश में जुटी थी देहरादून पुलिस ने मामले में 10 दिन बाद लाखो की लूट का खुलासा कर दिया है एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल नंबरों की जानकारी लेने पर पता चला कि सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे और संपर्क करने के लिए राहगीर के फोन का इस्तेमाल किया करते थे