तबादलों से खफा डॉक्टर हुए वीआरएस लेने पर आमादा, डॉक्टरों की कमी को कैसे पूरा करेगा विभाग…..?

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में तबादले जी का जंजाल बनते हुए दिखाई दे रहे हैं । बीते दिनों संयुक्त निदेशक के प्रमोशन के महीने बाद हुए तबादले इन दिनों स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर मंत्रालय और शासन के बीच चर्चाओं का केंद्र बने हुए। 19 मई 2023 को शासन के द्वारा 41 संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए थे जिनमे 8 अधिकारियो का अलग से संशोधन भी किया गया, तबादलों में जूनियर सीनियर की व्यवस्था तक का खयाल नहीं रखा गया, जिसके चलते कई डॉक्टर तबादलों से खासे खफा हैं सिस्टम की लापरवाही के चलते कुछ चिकित्सकों ने तो वीआरएस तक के लिए भी अप्लाई कर दिया है ,जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बार फिर गले की फांस बनता हुआ दिखाई दे रहा है पहले ही राज्य में डॉक्टरों की कमी है और अब डॉक्टरों के वीआरएस अप्लाई करने से चर्चाएं और भी बढ़ गई है कि आखिरकार तबादले करने से पूर्व इस बात का ख्याल तक नहीं रखा गया कि आखिरकार डॉक्टरों को किस व्यवस्था के अनुसार तैनाती स्थल पर भेजना है। एक तरफ सरकार विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए यू कोट वी पे योजना चला रही है तो वही तबादलों के नाम पर डॉक्टरों को खफा करते हुए वीआरएस लेने तक के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।