देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारियों का अलग ही रसूख चलता है इसका जीता जागता उदाहरण अब दिखाई भी देने लगा है।। जी हां पिछले दिनों आबकारी विभाग में 5 अधिकारियों के तबादले किए गए थे जिसमें से महज इक्का-दुक्का अधिकारी के द्वारा ही तबादला आदेश का पालन करते हुए संबंधित स्थानों पर जॉइनिंग दी थी लेकिन तबादलों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले कुछ अधिकारियों ने उन आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए फिर तबादलों में संशोधन कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, जिसके लाभ उन्हें दिया भी गया।। आपको बता दें कि जिन अधिकारियों के तबादले किए गए थे उसमें कुछ अधिकारियों को 12 सितंबर को आयुक्त कार्यालय से सचिव कार्यालय को पत्र लिखते हुए कार्यवाही का जिक्र किया गया था लेकिन तबादला हुए अधिकारियों का रसूख इतना बड़ा की कार्रवाई तो दूर उनके हिसाब से तबादला आदेश तक संशोधित कर दिया गया।। अब भला सिस्टम पर सवाल कैसे ना उठे।। आबकारी विभाग के अधिकारी पहले भी अपने रसूख और पहुंच के चलते शासन के तमाम आदेशों को ठेंगा दिखाते रहे हैं वर्तमान में भी हालात कुछ इसी तरीके के दिखाई दे रहे हैं।।