गृह सचिव 14 को पुलिस मुख्यायल में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा

ख़बर शेयर करें

राज्य के गृह सचिव नितेश झा पहुचेंगे पुलिस पुलिस हेडक्वार्टर। जीहां पुलिस वेलफेयर, प्रमोशन, ट्रांसफर पोलसी,पुलिस मॉर्डनाइजेशन सहित 9 कमेटियों का लेखा जोखा आगामी 14 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में गृह सचिव के आगे पेश किया जाएगा। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित आला अधिकारी पुलिसिंग से लेकर तमाम कानून व्यवस्था संबंधित विषयों पर तैयार सुझाव सहित अन्य विषयों को रखा जाएगा।आपको बता दें कि उत्तराखंड के 11वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य की पुलिस को हाईटेक बनाने और कानून व्यवस्था के लिहाज से देश की सर्वोच्च बनाने की तरफ कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाने की कवायद की है। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय स्तर पर नौ अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं। यह कमेटियां पुलिस से संबंधित हर तरह के विषयों को बेहतर बनाने की दिशा में खाका तैयार कर रही हैं।जिनकी प्रगति रिपोर्ट गृह सचिव नितेश झा के सामने पेश की जाएगी, वहीं मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इन समितियों में कई ऐसे मामले हैं जिनका शासन स्तर पर निर्णय होना है जिसको लेकर वह सभी समितियों का लेखा जोखा गृह सचिव के सामने रखेंगे।