हेलो गाइज….राजनीति के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बने लोकप्रिय यूट्यूबर, मिला सिल्वर बटन…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहने और जनता के बीच मजबूत पकड़ बनाए रखने के बाद अब हरीश रावत ने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी अपनी नई पारी शुरू की है। दिलचस्प बात यह है कि बहुत कम समय में ही उनके चैनल ने एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद उन्हें यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, पेडियाट्रिक कफ सिरप्स पर कस गया शिकंजा

हरीश रावत अपने यूट्यूब चैनल पर नियमित रूप से वीडियो साझा करते हैं, जिनमें वे जनता के मुद्दों, राज्य के विकास, संस्कृति, पर्यावरण और सामाजिक सरोकारों पर अपने विचार व्यक्त करते हैं। उनके सहज अंदाज और धरातलीय जुड़ाव के चलते उनके वीडियो युवाओं और आम जनता के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  सिडकुल की ई-टेंडर प्रक्रिया पर क्यों उठे सवाल….? नाबार्ड और आरबीआई को 10 हजार में दी गई भूमि 46 हजार प्राइवेट कंपनी को हुई आवंटित….

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वे हल्के-फुल्के अंदाज में आम जन से संवाद करते नजर आए। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हरीश रावत का यह कदम बदलते दौर में नेताओं द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग का एक बेहतरीन उदाहरण है। पारंपरिक राजनीति से हटकर वे अब सीधे जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं, जिससे युवा पीढ़ी उनसे और जुड़ रही है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड,श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार...

सिल्वर बटन मिलने के बाद हरीश रावत ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि “यह सम्मान जनता का है, जिन्होंने मुझे हमेशा सुना और सराहा।” उन्होंने आगे कहा कि वे इसी तरह जनता के मुद्दों को लेकर अपने विचार साझा करते रहेंगे।