गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत, 2 घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी जनपद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य आपदा राहत दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर हैली एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने सहस्त्रधारा हैलीपैड, देहरादून से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

हादसे में मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्री मुंबई से और दो आंध्रप्रदेश से थे। पायलट की भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हेलीकॉप्टर क्रैश के कारणों की जांच की जा रही है। मौसम खराबी को प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन तकनीकी खामी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा।राज्य सरकार ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।