देहरादून जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा कोविड की संभावित तीसरी लहर के रोकथाम के लिए स्थानीय विधायकों के साथ मंत्रणा की गई। स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को मेडिकल कालेज सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये गये। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा गया। यह बात प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कालेज के सभागार में जनपद देहरादून की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद किया जाय। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिला प्रशासन तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बना कर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी प्रत्येक माह जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बैठक में स्थानीय विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक सुझाव रखे जिस पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अधिकतर विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों का उच्चीकरण तथा पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग रखी। बैठक में मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक कैंट हरबंश कपूर, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, विधायक महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डा. तृप्ति बहुगुणा, प्राचार्य दून मेडिकल कालेज डा. आशुतोष सयाना, जिलाधिकारी देहरादून डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नीतिका खण्डेलवाल, सीएमओ देहरादून डा. मनोज उप्रेती, डा. के.सी. पंत, पीएमएस जिला अस्पताल देहरादून डा. शिखा जंगपांगी सीएमएस डा. यू.एस.खंडूडी, एम.एस. सीएचसी राजपुर डा. आनंद शुक्ला, प्रतिनिधि मसूरी विधायक पूनम नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।