मलाईदार पोस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की नेताओ की परिक्रमा शुरू

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर बड़े तबादले होने की तैयारी हो रही है ।। पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर नेताओं और अधिकारियों की परिक्रमा करने वालों को जल्दी बड़ी सौगात मिलने जा रही हैं।। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर तबादलों को लेकर अधिकारियों ने जोड़-तोड़ भी शुरू कर दिया है सूत्रों की माने तो मलाईदार पोस्टिंग पाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तक भी अधिकारियों ने परिक्रमा करना शुरू कर दी है। पूर्व में हुए सीएमओ के तबादले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर तबादले की कवायद तेज हो गई है माना जा रहा है कि कई चहेतों को मलाईदार पोस्टिंग दी जा सकती है।। स्वास्थ्य मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार जल्दी स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ी सूची जारी करते हुए चहेतों को एडजेस्ट किया जा सकता है। हालांकि सूची के बार मे अधिकारी अभी कोई स्पष्ट जवाब नही दे रहे है।।