स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यदि किसी को फायदा पहुंचाना हो तो फिर उन में छुट्टी के दिन भी काम करने की खासी दिलचस्पी रहती है।। विवादित लैब इन बैग की खरीदारी को लेकर एक बार फिर महकमें के चंद मुलाजिम पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है तभी तो छुट्टी के दिन भी व्यवस्था बनाने के लिए चहेतों को दफ्तर बुलाकर काम किया जा रहा है।। पहले ही राज्य में लैब इन बैग बिना रिˈएजन्ट् के ठप्प पड़े हैं और अब एक बार फिर 16वें वित्त से करोड़ों की खरीदारी करने की तैयारी की जा रही है ।। यदि स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिमों को छुट्टी के बाद किसी काम के लिए कहा जाए तो मजाल है कि कोई काम करेगा। लेकिन मामला खरीदारी से जुड़ो हो तो सब तेजी से काम करते नजर आते है। लखनऊ से ताल्लुख रखने वाले इस शख्स की विभाग में दखल बताती है कि वह अनियमितता के बाद भी सबकी आंख का तारा बना हुआ है।। जो विभाग के सरकारी कागजों को अपने नियम और शर्तों के साथ तैयार करता है।।सूत्र के द्वारा बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में भी उक्त शख्स छुट्टी के दिन ऑफिस खुलवा कर स्पेसिफिकेशन तैयार करा रहा था। जो महकमे में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।।