स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही दिखा रहे गाइडलाइंस को ठेंगा,डीजी हेल्थ के ड्राइवर की कोरोना से मौत,

ख़बर शेयर करें

देहरादून, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम तरीके की गाइडलाइन शासन के स्तर से जारी हो रही हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए इन गाइडलाइन लाइनों का कोई महत्व नहीं है स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृतीय बहुगुणा के वाहन चालक का आज करोना से निधन हो गया उनका वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पिछले 3 दिनों से छुट्टी पर थे लेकिन सूत्रों की अनुसार स्वास्थ्य महानिदेशक ने अभी तक अपनी कोरोना की जांच तक नहीं कराई। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना को लेकर कितने संजीदा हैं आलम यह है कि अधिकारी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर भी लापरवाही बरत रहे हैं और दूसरों से बेहतर और जागरूक होने की उम्मीद कर रहे हैं।।