कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है इसको लेकर आज स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से राज्य के ऑक्सीजन प्लांट व कंसंट्रेटर जांचने को लेकर मॉक ड्रिल की गई जिसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक के द्वारा पूरी मॉक ड्रिल की समीक्षा गई ।। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर मॉक ड्रिल की गई जिसमें सभी के द्वारा बेहतर कार्य किया गया।। जिन स्थानों पर कुछ कमियां थी उनको भी जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश संबंधित जिले के अधिकारियों को दिए गए हैं।। जिससे व्यवस्थाओं को और भी ज्यादा बेहतर किया जा सके , उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर इस तरीके की मॉक ड्रिल की जाएगी जिससे पता चल सकेगा कि अस्पतालों में कोविड को लेकर क्या तैयारियां की गई है।।
