उत्तराखंड में गाय का बाघ को भागते हुए वीडियो सामने आया है जिसमें गाय अपने बछड़े की जान बचाने के लिए बाग से भी भीड़ गई।। लैंसडाउन के धूमाकोट-रिखणीखाल इलाके में बाघ के खौफ से ग्रामीणों को कब आजादी मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है..इलाके के दर्जनों गांवों में बाघ का आतंक बना हुआ है ,वहीं हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से एक बार फिर इलाके में सभी स्कूलों , आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिनों की छुट्टी के आदेश दिए हैं… बाघ को पकड़ने के लिए जगह जगह पिंजरे लगाए गए हैं साथ ही वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं। इसके साथ ही इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बाग के द्वारा गाय के बछड़े को अपना निवाला बनाने के लिए हमला किया गया लेकिन गाय ने बछड़े को बाग के जबड़े से सकुशल छुड़वा लिया गया।