दर्जा धारियों की सुविधाओं पर 2 दिन में लगेगा ब्रेक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें


मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने त्रिवेंद्र सरकार में रखे गए लगभग 120 दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी है. अब सरकारी सुविधा ले रहे इन दायित्वधारियों को 2 दिन के भीतर अपनी सभी सुविधाएं छोड़ने का आदेश शासन ने किया है। यह आदेश उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सभी 120 से ज्यादाA दायित्वधारियों की छुट्टी कर दी है. हालांकि उसके बावजूद भी सरकारी गाड़ी कार्यालय और गनर सहित कई सरकारी सुविधाएं इन दायित्वधारियों द्वारा अभी भी ली जा रही हैं. इसको लेकर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। हटाए गए सभी दायित्वधारियों से 2 दिन के भीतर सभी सरकारी सेवाएं खत्म करने के आदेश दिए हैं।