स्वास्थ्य विभाग में तबादलों का दौर शुरू हुआ लेकिन तबादले होने के बाद भी कई ऐसे मठाधीश अधिकारी रहे जिन्होंने अब तक अपना चार्ज संबंधित अधिकारियों को नहीं सौंपा जिसके चलते एक बार फिर सरकारी सिस्टम सवालों के घेरे में आ गया है।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन चिकित्सकों को नसीहत देते हुए कहा कि जो अधिकारी इस तरीके के काम करेगा सरकार उनसे सख्ती से निपटे कि उन्होंने कहा कि लगातार सरकार जनहित को देखते हुए ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है।। सीएम के तल्ख तेवर साफ बयां कर रहे हैं कि नियम विरुद्ध यदि एक स्थान पर जमे रहे तो कार्रवाई के लिए भी वह अधिकारी तैयार रहें ।। सीएम के ठोस निर्णय के बाद अधिकारी सकते में दिखाई दे रहे हैं चर्चा है कि जल्द ही उन अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं चार्ज का इंतजार कर रहे अधिकारियों को भी चार्ज मिल सकेगा।। हालांकि इन सबके बीच स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली पर भी सवाल उठता है कि लंबे समय तक चार्ज दिला पाने में अधिकारी कैसे नाकाम रहे वही जानकारों की माने तो दृढ़ इच्छाशक्ति ना रखने वाले अधिकारी ऐसे अधिकारियों को संरक्षण देने का भी काम कर रहे हैं।।