ब्लैक फंगस के लिए सरकार ने 12 अस्पताल किए अधिकृत, दवा की व्यवस्था को देखते हुए किए आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 12 डेडीकेटेड कोविड- हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस का इलाज करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया। दरसअल उत्तराखंड में ब्लैक फंगस भी तेजी बढ़ रहा । यही वजह है कि उत्तराखंड में 118 मरीज ब्लैक फंगस के आये है और 9 लोगों की मौत होचुकी है । इसलिए राज्य सरकार ने 12 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस का इलाज करने का फैसला लिया है । ब्लैक फंगस के 15 हजार एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन 26 मई को मिल जाएंगे,

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...