देहरादून/ कोटद्वार,
कोटद्वार उप जिला चिकित्सालय के नए सीएमएस राजीव पाल की तैनाती के आज शासन के द्वारा विधिवत आदेश जारी कर दिए गए है।। राजीव पाल को पहले देहरादून के जिला अस्पताल कोरोनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।। अब शासन ने तबादलों में संशोधन करते हुए वी एस चौहान को जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।।