देहरादून– उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी या नामित प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल को प्रदेश के समस्त ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की भी जिम्मेदारी इन प्लांट्स में किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को प्रदेश के सभी नगर निकायों में सैनिटाइजेशन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए प्रत्येक रविवार को नगर निकायों में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों हेतु आवश्यकता अनुसार ग्रामीण क्वॉरेंटाइन सेंटर कोविड-19 सेंटर को पंचायत भवन या अन्य निर्धारित भवनों में आवश्यक साफ-सफाई खाद्य सामग्री की आपूर्ति व अन्य आवश्यक व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं इसके अतिरिक्त सचिव गृह अपने स्तर से पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाएंगे और उन्हें प्रदेश के समस्त सरकारी व निजी अस्पतालों मेडिकल कॉलेजों में जहां को a19 के दृष्टिगत अत्यधिक भीड़ हो रही है वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की समीक्षा को करेंगे इसके अलावा बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में कोरोना के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा इसके अलावा प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश कर रहे यात्रियों प्रवासियों आदि के लिए प्रदेश सरकार द्वारा s.o.p. का अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाएगा।