राजधानी देहरादून में पंचायतों को मजबूत करने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने शिरकत की।। प्रदेशभर से आए पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पंचायत सरकार और गांव के बीच में पुल का काम करने वाली संस्था है, जिससे राज्य व केंद्र की तमाम योजनाएं ग्रामसभा तक पहुंचती है सीएम ने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार नई नई योजनाएं बना रही है जिससे पंचायतों को और भी ज्यादा मजबूती मिल सके।।