देहरादून, स्वास्थ्य विभाग आए दिन चिकित्सकों को जेनेरिक दवा लिखे जाने के आदेश जारी करता रहा है लेकिन बेलगाम चिकित्सक अभी भी जेनेरिक दवा लिखे जाने के बजाय मरीजों के लिए ब्रांडेड दवाएं ही लिख रहे हैं जिसके चलते अब एक बार फिर स्वास्थ्य महानिदेशक को चिकित्सकों के लिए एक आदेश जारी करना पड़ा जिसमें उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि चिकित्सक मरीजों के लिए जेनेरिक दवाएं लिखें जिनसे उनकी जेब पर कोई असर ना पड़े।। यदि इसके बावजूद भी चिकित्सक ब्रांडेड दवाएं ही लिखते हैं तो महा निदेशालय की ओर से उन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी
