दून पुलिस का गुडवर्क दो दिन में हुआ लूट का खुलास

ख़बर शेयर करें

देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना आज खुलासा करतें हुए जीवा गैंग का शार्प शूटर और अन्य दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । दरअसल 19 अक्टूबर को देर रात मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दून चौक के पास दवा व्यापारी को तमंचा दिखाकर बैग छीनकर भाग गये थे । जिसके बाद पुलिस ने अलग अलग टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस को कल देर रात कामयाबी हाथ लगी । साथ ही आपकों यह भी बता दें की घटना के मुख्य आरोपी मुजाहिद इससे पहले लखनउ और हरिद्वार में दो मर्डर कर चुका है …. जिसके चलते संबधित थानों में मुकादमा भी चल रहा है ं आरोपी के पास से 1 देशी पिस्टल 5 जिंदा कारतूस और घटना में लूट का सामान बरामद किया गया है। वही डीआई अरूण जोशी की माने तो आरोपी लूट के ईरादे से ही आये थे और तंमचे की आड़ में लूट को अंजाम भी दिया । हांलाकि अभी पुलिस आरोपी अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने की पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..