अच्छी खबर…..अब सरकारी अस्पतालों में मिलेगी ब्लड प्रेशर और शुगर की मुफ्त दवा

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय पहुंचकर महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए अधिकारियों से जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।। मंत्री ने बैठक के दौरान 10 नवंबर तक एनएचएम में सभी पदों पर नियुक्तियां करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही अब राज्य में ब्लड प्रेशर , शुगर की दवाएं भी अस्पतालों से मुफ्त दिए जाने को लेकर योजना बनाई गई।। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लैब व एक्स- रे टेक्नीशियन के सभी पदों पर जल्द से जल्द संविदा पर नियुक्तियां की जाएं।। संबंधित अधिकारी ने मंत्री को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 1 माह के भीतर ही सभी नियुक्तियां कर ली जाएंगी।। इसके साथ ही मंत्री ने शिकायतों के बाद टेंडर प्रक्रिया पर भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया का संपादन नियमानुसार किया जाए, जिससे अधिकारी विवादों में ना घिरे।।