देहरादून: पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर विधानसभा के दो प्रतिनिधियों धन सिंह रावत और गणेश गोदियाल के बीच तकरार बड़ गई है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर मंत्री धन सिंह रावत के विभिन्न विभागों के घपले घोटालों की जांच के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। पहले मंदिर समिति के एक सदस्य द्वारा गणेश गोदियाल के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद धन सिंह रावत ने बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गोदियाल के कार्यकाल की जांच के आदेश दिए जिसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया था। वही जानकारो की माने तो गोदियाल की सीएम से मुलाकात के बाद अब धन सिंह रावत की मुश्किलें भी बड़ सकती है।।