देहरादून, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूर्व मंत्री ने होली के बाद अपनी कोरोना की जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । रिपोर्ट आने के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ अब उनकी हालत में सुधार है। वहीं पूर्व मंत्री की पत्नी व कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी की कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।