पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने क्षेत्र में खेती किसानी को लेकर किया मत्वपूर्ण अभियान शुरू

ख़बर शेयर करें

पूर्व मंत्री/केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता पार्टी,दिनेश धनै रूपवाणत,लवाणत,मंडवाणत,मुलवात,गुडवारत,कार्यक्रम के तहत आजकल टिहरी विधानसभा के गांवों में अपने ग्रामीण किसान कार्यक्रताओं का हाथ बंटाते हुए,रूपाई में करने में लगे हुए हैं।उनका कहना है कि मैने इससे पूर्व जब सड़के नहीं थी वे दुरस्थ क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों के दुख दर्द में शामिल होकर टिहरी के नेताओं को गांव-गांव जाने को मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि अब गांव से दूरी बनाने वाले नेताओ को गांव में खेती,खलियानी करने को मजबूर करूंगा । बुद्धवार पटृी मखलोगी में धनै अपने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के सुख- दुख को साझा करते हुए,आजकल रूपाई कार्यक्रम में लगे हुए हैं। धनै ने कहा कि मै इसके साथ परंरागत रीति- रिवाज के साथ अपने खान -पान,बोली भाषा को भी साझा कर रहा हूं। दिनेश धनै ने कहा कि आज हमारे उत्तराखंड के नेताआओं के अपने पैत्रिक खेत खलियान बंजर पड़े हैं। और देहरादून बैठकर पलायन और किसानों की दुगनी करने का ज्ञांन बांटते रहते हैं।इसी तहत धनै स्वयं किसांनो के साथ किसानी साझा करते हुए। उन छपास व नौटंकी करने वाले नेताओं को खेती किसाने करने को वाध्य करूंगा।तभी उत्तराखंड का किसान मंभृद्ध होगा।