देहरादून– शासन ने आयुष विभाग के पूर्व निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी पर शिकंजा कस दिया है पद का दुरुपयोग सहित उन पर लगे कई अन्य आरोपों की जांच के लिए शासन ने प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री डॉ एन एस पांडे को जांच अधिकारी नामित किया है
सम्पप्राचार्य गुरुकुल परिसर उत्तसंड आयुर्वेद विश्वविद्या पर (दिनांक 29072014 से दिनांक 11.07.2019 तक) कार्यरत रहते हुए आयुर्वेदिक होने सरकारी वाहन एवं पेट्रोल के गबन / दुरुपयोग संबंधी शिकायत शासन द्वारा आने के उपरान्त में शासन की अनुमति के बिना चिकित्साधिकारियो/फार्मासिस्टों को उत पर सम्बद्ध किये जाने एवं विभाग में फार्मेसिस्टों की नियुक्ति/तैनाली में हुई अनियमितता विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत प्रकरण की प्रारम्भिक किये जाने पाण्डेय, प्रभारी सचिव मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड को जांच अधिकारी नामित किये जाने की महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
जांच अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि उक्त प्रकरण की यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेंगे।