पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, कल कई होली मिलन कार्यक्रमो में की थी उन्होंने शिरकत

ख़बर शेयर करें

पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अब कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं कल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई जगहों पर होली मिलन कार्यक्रमों में शिरकत की थी जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को आइसोलेशन में रखा है इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके क्लोज कांटेक्ट में आए थे वह सभी लोग अपनी जांच करा लें जिससे कि उनके सामने किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपने गढ़वाल और कुमाऊं दौरे से लौटने के बाद राजधानी देहरादून में लोगों की बीच पहुंचे थे जहां लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...