,पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के चुनाव कैम्पेन प्रमुख हरीश रावत ने सदन के अंतिम दिन आखिरकार अपने अंदाज से जहां पुलिस प्रशसन को चौका दिया वही सरकार के मंत्री भी चिंतीत दिखे।दरअसल दोपहर में ये सन्देश वायरल हो गया कि अवैध खनन के मसले पर हरीश रावत विधानसभा पहुंच रहे है।इस सूचना पर विधानसभा के सभी बैरियर बन्द करते हुए एंट्री रोक दी गई ।हरीश रावत भी कहा मौका चूकने वाले थे वो स्कूटी से ही पहुंच गए।। हरदा को रोके जाने की सूचना पर विधायक हरीश धामी व मनोज रावत विधानसभा तिराहे पर पहुंच गए।अंत मे हरीश रावत पैदल ही विधानसभा के गेट पर पहुंच गए और जमकर सीएम व सरकार को अवैध खनन के मसले पर घेरते हुए नजर आए।