2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरीके से कमर कस ली है कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी गठित करते हुए जल्द से जल्द प्रत्याशियों का चयन करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है जिससे कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एक बार फिर गदगद दिखाई दे रहे हैं।। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जल्दी स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के बाद अपनी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगी हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से अपील की है कि 15 दिसंबर के बाद ही स्क्रिनिंग कमेटी प्रक्रिया को शुरू करे।। जिससे कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एकजुट रह सके उन्हें कहा कि यदि इससे पहले प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होती है तो इसका नुकसान भी कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है।। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव की तैयारी कर रही है ऐसे में यदि इसे पहले शुरू किया गया तो इसका विपरीत असर कांग्रेस को झेलना पड़ सकता है।।