भारत नेपाल सीमा पर बनबसा के पास भाजपा के विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई को एसएसबी द्वारा गिरफ्तार करने के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। हरीश रावत ने कहा कि मामले को सरकार में दबाने का प्रयास किया है। आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा बड़ा मुद्दा है। हरीश रावत ने कहा कि अंतरिक्ष सुरक्षा और राज्य के सामाजिक राजनीतिक मामलों को लेकर प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उनके सामने कई तथ्य रखेंगे। आपको बता दे कि भारत नेपाल सीमा पर भाजपा विधायक के भाई की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत फिर गरमाने लगी है। जहां एक और बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं तो वही कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा हाथ लगा है। विधायक के भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र के पास से बनबसा में भारत नेपाल सीमा के पास चेकिंग के दौरान 7.65 MM के 40 जिंदा कारतूस और अवैध सामग्री पकड़ी गई है।