पिछले दिनों शासन के द्वारा 84 अधिकारियों के तबादले किए गए थे लेकिन 4 डिप्टी कलेक्टरों ने तबादला आदेश जारी होने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया था जिसके बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तबादला आदेश का पालन ना करने वाले अधिकारियों से जवाब तलब किया था।। लेकिन पीसीएस अधिकारी एक बार फिर मनचाही पोस्टिंग पाने में कामयाब साबित हुए।। आलम यह है कि तबादला होने के 15 दिन से कम समय में ही पीसीएस अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में वापस पहुँच गए।। आपको बता दें कि इससे पहले भी संबंधित अधिकारी दो बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में एएमडी के पद पर काबिज रह चुके हैं शासन के यू टर्न को लेकर अंदर खाने अधिकारियों में अब चर्चाएं भी होने लगी हैं कि आम और खास के लिए नियम अलग-अलग हो रहे हैं।। सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश में संशोधन करते हुए अपर स्थानीय आयुक्त उत्तराखंड नई दिल्ली के पद पर की गई तैनाती को निरस्त करते हुए अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड एवं संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के साथ-साथ सचिव उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पद पर भी तैनाती आदेश जारी किए है।।