डीजीपी अशोक कुमार की पहल का असर दिखने लगा है राज्य को आज पहला महिला कमांडो दस्ता मिला है जिसमें 30 महिला कमांडो आज शामिल की गई है बेहतरीन प्रशिक्षण के बाद अब सिंह की पहली तैनाती हरिद्वार कुंभ की लिखी जाएगी इसके साथ 148 चीता पुलिस जवानों को भी हाईटेक करते हुए उन्हें बेहतरीन उपकरण दिए गए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है आज इसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया इसके साथ ही देहरादून पुलिस लाइन में नए पुलिस बेरिको उद्घाटन किया।