पहले भूकम्प और अब बरसाती आफत से बचने के लिए एप्प का सहारा, क्या कहा आपदा प्रबंधन मंत्री ने आप भी सुनिए

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में आपदा पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि IIT रुड़की और अनुसंधान संस्थान के द्वारा एक एप्प बनाया गया है। एप्प के जरिये आपदा व बारिश का पता चल सकेगा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जिस क्षेत्र में आपदा होगी उस क्षेत्र में ऐप के माध्यम से आपदा का पता लगा कर पहले ही टीमें तैनात कर दी जाएगी ।। सरकार के हिसाब से बरसेंगे बदरा, आपदा प्रदेश के नाम से जाने जाने वाला उत्तराखंड मैं हर साल आपदा लोगों को कुछ ना कुछ जख्म देकर जाती है ऐसे में इस बार भी लगातार पूरे प्रदेश में बारिश और भूस्खलन जैसी स्थिति का लोगों को सामना करना पड़ रहा है वही उत्तराखंड सरकार में आपदा मंत्री धन सिंह रावत का मानना है कि प्राकृतिक आपदा बारिश और भूस्खलन जैसी स्थिति से निपटने के लिए एक ऐप बहुत सक्षम हो सकता है आईआईटी रुड़की और रिसर्च के लोगों के द्वारा एक ऐप बनाया जा रहा है जिसमें बारिश अगर ज्यादा आती है तो उसको कम ज्यादा किया जा सकता है लिहाजा माननीय मंत्री आखिरकार प्राकृतिक आपदा या फिर बारिश को कैसे कम ज्यादा करने की बात कर रहे हैं।आपको बताएं राज्य सरकार ने एक भूकंप एम ऐप लांच किया था जिसमें दावा किया जा रहा था कि राज्य में किसी भी क्षेत्र में भूकंप आता है तो उसकी सूचना पहले ही मिल जाएगी लेकिन एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उस ऐप का शुभारंभ किया तो अगले 2 दिनों बाद राज्य में भूकंप की दस्तक हुई लेकिन करोड़ों की लागत से बनाया गया भूकंप ऐप जस का तस रहा अब आपदा मंत्री इस बात का ऐलान कर रहे हैं कि प्राकृतिक आपदाओं और बारिश से निपटने के लिए ऐप बनाया गया है जिसमें यह पता चल जाएगा आखिकार किस क्षेत्र में कितनी आपदा और बारिश होने वाली है।

यह भी पढ़ें -  लक्सर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...