वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक वर्मा ने राजधानी देहरादून में चल रहे अतिक्रमण अभियान को अभी फिलहाल रोकने की मांग की है उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में पहले ही व्यापारी आर्थिक मंदी का शिकार हो रखा है ऐसे में प्रशासन अब अतिक्रमण की मार उनको दे रहा है जिससे व्यापारियों की आर्थिक कमर टूट रही है उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण के पक्षधर नहीं हैं ऐसे में त्योहारों के बाद इस पर प्रशासन को विचार करना चाहिए था जिससे व्यापारियों की थोड़ी आर्थिक स्थिति सही हो पाती।