बोर्ड रिजल्ट का फर्जी लिंक हो रहा वायरल

ख़बर शेयर करें

देशभर के लाखों छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को अचानक एक लिंक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ये लिंक हूबहू सीबीएसई रिजल्ट लिंक के अनुरूप है. इस पर बोर्ड से पूछा गया तो बोर्ड ने कहा कि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में बहुत संभावना है कि ये रिजल्ट फेक हो. बोर्ड इस पर काम कर रहा है. रिजल्ट के बारे में मीडिया को पहले ही जानकारी दी जाएगी.
ये है वायरल हो रहा लिंक
ऐसा अनुमान है कि सीबीएसई एक-दो दिन के भीतर ही दसवीं का रिजल्ट घोष‍ित कर सकता है. अगर 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो अभी इसके फाइनल होने की डेट 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. छात्र अपना CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
CBSE Board 10th Result 2021: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्‍टेप 5: रिजल्ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्‍त, CBSE 10वीं के रिजल्‍ट आधिकारिक UMANG वेबसाइट और IVRS और SMS के माध्यम से भी उपलब्ध होंगे. इस साल, कक्षा 10 के छात्रों को कोई योग्यता प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किया जाएगा. लगातार दूसरे वर्ष इस साल बगैर मेरिट लिस्‍ट के बोर्ड रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे. छात्र cbse.nic.in, cbse.gov.in अथवा cbseacademic.nic.in पर अपडेट्स देख सकते हैं