स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर में लगातार भरी जा रही अधिकारियों की फ़ौज

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात अधिकारियों को भले ही अस्पतालों को लेकर कोई चिंता ना हो लेकिन स्टोर में होने वाली खरीदारी के कामकाज को लेकर खासी चिंता है लगातार एक के बाद एक कर्मचारी अधिकारी को स्टोर में तैनाती दी जा रही है कोई अटैचमेंट पर स्टोर में तैनात हो रहा है तो किसी को अन्य महत्त्वपूर्ण पद पर तैनाती दी जा रही है हालांकि अस्पतालों में आज भी डॉक्टरों की कमी का रोना रोया जाता है लेकिन स्टोर में कर्मचारियों की फौज लगातार भरी जा रही है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जहां पहाड़ों पर डॉक्टरों को भेज पाने में फेल साबित हो रहे हैं वहीं स्टोर में खरीदारी को लेकर खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं एक तरफ मुख्यायल के अधिकारी अटैचमेंट और ट्रांसफर को लेकर जरूरतमंदों को भी नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं तो वहीं कुछ के लिए नियमों को ताक पर रखकर अलग ही पोस्टिंग कर दी जा रही है अधिकारियों के इस रवैया से दूसरे कर्मचारियों अधिकारियों का भी मनोबल गिर रहा है।