IAS अधिकारी विनोद कुमार सुमन के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से सतर्क रहने की अपील…

ख़बर शेयर करें

देहरादून। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनोद कुमार सुमन के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है और कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद ias अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी दून की दो टूक, जरूरत पडने पर दूसरे राज्यों में जाकर भी गौ- तस्करों पर कार्यवाही करेगी दून पुलिस

उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट उनका नहीं है, बल्कि किसी ने गलत लाभ उठाने और संभवतः ठगी करने के उद्देश्य से इसे बनाया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और यदि गलती से स्वीकार कर ली है, तो तुरंत उसे रिपोर्ट कर अनफ्रेंड कर दें।

यह भी पढ़ें -  राज्य के 19वें मुख्य सचिव बने आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन, संभाला पद बताई प्राथमिकता....

फर्जी अकाउंट के जरिए किसी तरह की ठगी या धोखाधड़ी की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। यदि किसी को इस अकाउंट से कोई संदिग्ध संदेश या वित्तीय सहायता की मांग मिलती है, तो इसकी तुरंत रिपोर्ट करें। इस मामले की जानकारी साइबर सेल को भी दी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।