गुड़ न्यूज़-कम्बाइंड (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं एण्ड रिसर्च कॉलेज के छात्र-छात्राओं का चयन कैलाश, वेलमेड व पैनेसिया अस्पतालों में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

देहरादून के कुंआवाला स्थित कम्बाइंड (पी.जी.) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं एण्ड रिसर्च कॉलेज के छात्र-छात्राओं का चयन कैलाश, वेलमेड व पैनेसिया अस्पतालों में हुआ है। सोमवार को कॉलेज में हुए कैंपस प्लेसमेंट में 24 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। प्लेसमेंट पाकर इन छात्र-छात्राओं के खुशी से चेहरे खिल उठे। प्लेसमेंट में सबसे अधिक 12 छात्र-छात्राओं का चयन वेलमेड अस्पताल के लिए हुआ। कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने चयनित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में हमारे हेल्थ वर्कर्स को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में आपको भी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन हमें उम्मीद है कि आप इन वर्षों के पेशेवर तरीके से सीखे गए अनुशासन, कड़ी मेहनत और समर्पण से इन चुनौतियों से पार पाएंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन-

पूजा कोठारी,सोनी कौर,अस्मिता,अफसाना,स्मिता,दीप्ति,थलवाल,मोनिका,अंजना,आरूषि,राधिका,कला,गरिमा,कांडपाल,मीनाक्षी,जान्हवी,कमलजीत,अनुराधा,दीपक,साहिल,रोहित,दीपशिका,नेहा,पुष्पा,शिवानी पैन्यूली,शिवानी खत्री।