देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए 120 बैड आरक्षित हैं। 100 बैड जनरल व आॅक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए हैं व 20 आईसीयू बैड अति गम्भीर रोगियों के लिए आरक्षित हैं। वहीं इण्डियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को कोविड सैंपलों की जाॅच की अनुमति प्रदान कर दी है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओपीडी व भर्ती मरीजों को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल से ही कोविड सैंपल की जाॅच रिपार्ट उपलब्ध हो जाएगी। सैंपल जांच की व्यवस्था 8 सितम्बर 2020 मंगलवार से शुरू हो जाएगी। गाईडलाइन के अनुसार प्राईवेट लैब में कोविड-19 जाॅच सैंपल की दर 2,400/- रुपये चोबीस सौ रुपये निर्धारित की गई है।
यह जानकरी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय ने दी।
डाॅ विनय राय ने जानकारी दी कि कोरोना मरीजों के लिए अलब बिल्डिंग में कोविड रोगियों के लिए उपचार की व्यवस्था की गई है। दून अस्पताल मंे बैड फुल हो जाने के बाद अधिकांश कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को दून अस्पताल से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल रैफर किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य प्राईवेट अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों से भी रैफर होकर आने वाले मरीजांे के लिए अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं चाक चैबंद की गई हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की इमरजेंसी, रेस्पीरेट्री, आईसीयू व कोरोना वार्ड्स स्टाफ को हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नोडल अधिकारी डाॅ जगदीश रावत ने बताया कि कोरेना पाॅजीटिव मरीजों के उपचार के लिए जनरल व आईसीयू वाडर््स में अलग अलग टीमें तैनात की गई हैं। अस्पताल में कोविड पाॅजिटिव मरीजों के रिकवरी का रेट 95 प्रतिशत है। कई पाॅजिटिव मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं।