लाइसेंस बनाने के बाद से ही चर्चाओं और विवादित में फंसे f बार का अब होगा लाइसेंस निरस्त…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राजधानी देहरादून का एफ बार लाइसेंस बनाने के बाद से ही विवादों में था जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं विभागीय गलियारों से लेकर बार संचालकों के बीच में भी हो रही थी, जिसके बाद आबकारी विभाग के द्वारा देर रात एफ बार पर रेड की गई जिसमें अब लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।। सूत्र बताते हैं कि लाइसेंस बनाने के दौरान ही संचालकों द्वारा अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाए गए थे जिसके बाद से ही विशेष लोग नाराज भी थे ।। अब देर रात जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशों के बाद छापेमारी की गई, जिसमें तमाम अनियमितताएं भी सामने आ गई और अधिकारियों को भी कार्रवाई का बड़ा मौका मिला।। इस बात का अंदेशा पहले से ही था कि बार लेने के दौरान अपनाई गई प्रक्रिया से नाराज अधिकारियों का कभी भी चाबुक चला सकते है। यूं तो राजधानी देहरादून के तमाम बार 12:00 के बाद भी शराब परोसने का काम करते हैं जिसकी शिकायत आबकारी विभाग को लगातार मिल रही थी। एफ बार पर हुई रेड के दौरान 12:00 के बाद भी नियम विरुद्ध शराब बेची जा रही थी जिस पर विभाग बड़ा एक्शन लेने में जुट गया है जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बार के लाइसेंस कैंसिलेशन की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।। यह शुरुवात है आगे ऐसे बार संचालकों पर नजर रखी जायेगी जिससे नियम विरुद्ध संचालन ना हो।।