राजधानी में कर रहे प्रदर्शन तो हो जाएं सतर्क, पुलिस अब करा सकती है कोरोना की जांच

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में लगातार हो रहे हैं धरना प्रदर्शन को लेकर दून पुलिस भी अब सख्त दिखाई दे रही है दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों की भी अब कोरोना की जांच कराने की बात कही है उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के साथ मिलकर अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी जिससे कि अन्य लोगों में संक्रमण न फैले। धरना प्रदर्शन में अमूमन सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क ना पहनने के मामले ज्यादा दिखाई देते हैं जिसको देखते हुए पुलिस स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों के सैंपल भी लेगी जिससे अन्य लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले।