लच्छीवाला टोल टैक्स मे सचिवालय व जनपद देहरादून के सरकारी कार्यालयो मे शासकीय कार्यो के निर्वहन हेतु आवागमन करने वाले सभी सरकारी अधिकारियो व कर्मचारियो के हित मे टोल टैक्स की छूट के सम्बन्ध मे सचिवालय संघ द्वारा की गयी पहल के कामयाब होने का संज्ञान हुआ है, अब सचिवालय तथा अन्य सभी सरकारी कार्मिको को उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर बिना किसी टोल टैक्स लिये आने-जाने दिया जा रहा है। यह सभी कार्यरत कार्मिको के हित मे है, जिससे सभी को प्रतिदिन आने जाने मे टोल टैक्स की कटौती से हो रही आर्थिक समस्या से निजात मिली है, इसके लिये उत्तराखंड सरकार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बन्धित अधिकारियो का हार्दिक आभार प्रकट किया ।