देहरादून में आबकारी विभाग ने एक अलग ही तस्वीर पेश की, जब अधिकारी और कर्मचारी वर्दी और फाइलें छोड़ खेल के मैदान में उतरे। एक्साइज प्रीमियर लीग 2026 के जरिए विभाग ने यह दिखा दिया कि काम के साथ-साथ टीम भावना और आपसी तालमेल भी उतना ही ज़रूरी है। इस लीग में विभागीय टीमों के साथ FL-2 और इंडस श्रेणी से जुड़ी टीमें भी शामिल हुईं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण नजर आया।
आबकारी विभाग का बदला अंदाज़
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने इस आयोजन को विभाग के लिए नई सोच की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि इस बार महिला टीमों की भागीदारी ने लीग को खास बना दिया है। हालिया भर्तियों में बड़ी संख्या में महिलाएं सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। मैदान पर महिला अधिकारियों की मौजूदगी यह साफ संदेश दे रही है कि आबकारी विभाग अब पूरी तरह बराबरी, आत्मविश्वास और आधुनिक कार्यसंस्कृति के साथ आगे बढ़ रहा है।


